Friday 18 April 2014

रविकर पीठासीन, देह में मची खलबली-

बोकारो में बम फटे, लोकतंत्र पर घाव |
गिरीडीह में पर हुवे, अच्छे भले चुनाव |

अच्छे भले चुनाव, करें उत्पात नक्सली |
रविकर पीठासीन, देह में मची खलबली |

साठ फीसदी पोल, शक्ति मतदाता झोंका |
खा बैलट के बुलट, मरेगा नक्सल-बोका ||

8 comments:

  1. वर्तमान परिदृश्य का सुंदर चित्रण कीन्ह. ताक़त बैलट नहीं दिखे, बुलट प्रान हर लीन्ह ... कहने का तात्पर्य यह है कि नक्सली अपने अंजाम तक पहुँचने में कितने प्रवीण हैं की सुरक्षा दल को चौंका देते हैं और निर्दोष मारे जाते हैं....

    ReplyDelete
  2. बहुत दिनों बाद :)
    आशा है सब होगा ठीक ठाक ।
    बढ़िया ।

    ReplyDelete
  3. भ्रष्ट-व्यवस्था में नक्सल एवं आतंक जैसे नेता-मंत्रियों को पालने ही पड़ते हैं.....

    ReplyDelete
  4. बहुत सटीक अभिव्यक्ति .. सुन्दर कुण्डलियाँ..

    ReplyDelete
  5. बहुत ही सार्थक और सटीक रचना

    ReplyDelete
  6. सच्ची बात कही रविकर ने, यही है मौक़ा
    करना है सो करो, बाद में मिले न मौका !

    ReplyDelete