Friday, 2 March 2012

मनोजात अज्ञान, मने मनुजा की माया-


भाया ओज मनोज का, उल्लू कहती रोज ।
सम्मुख माने क्यूँ भला,  देती रहती डोज ।
देती रहती डोज, खोज कर मौके लाती ।
करूँ कर्म मैं सोझ, मगर हरदम नखराती ।
मनोजात अज्ञान, मने मनुजा की माया ।
चौबिस घंटे ध्यान, मगर न मुंह को भाया ।।



हँसी ख़ुशी से कर रही, वर्षों से मनुहार ।
मुखड़े पर मुस्कान की, है कबसे दरकार ।
है कबसे दरकार, उदासी तन्हाई है ।
सदा जोहता बाट, संदेशा पहुंचाई है ।
सुन रे ऐ नादान, ख़ुशी जमकर इतराती ।
जहाँ रहे मुस्कान, वहाँ मैं पहले आती ।। 
जोखू ने जोखा सही, यही है भैया रीत ।
पीढ़ी दर पीढ़ी बनत, भरत-जनों की मीत ।
भरत-जनों की मीत, ढीठ *दिग्गीश्वर जैसा ।*इंद्र 
माँ को एकै रोग, ठिकाने जमता पैसा ।
   द्रव्य सदी से सोख, चले देने फिर धोखा।
जमा बाप का माल, सही जोखू ने जोखा ।।


कंधे कुल्हाड़ी रखे, चला कृषक अनजान ।
सूरज की छाया मिले, चन्दा पथ की शान ।
चन्दा पथ की शान, हरे पत्ते फल लाली ।
यह नीला आकाश, काम के बने सवाली ।
हल की पकड़ी मूठ, चला गहरे वो गहरे ।
गन की गोली झूठ, लगा चाहे सौ पहरे ।।

  बस्तर की अभिव्यक्ति -जैसे कोई

नहीं कालिया-डाह था, गया जगह था छोड़ ।
रीढ़-विहीनों में लगी, रही तभी से होड़ ।
 रही तभी से होड़, छुपा कर रक्खा फन को ।
मिलें आज हर मोड़,  करें त्रस्त सज्जन गन को
तीन फनी यह सर्प, भूल से आया सम्मुख ।
भगा देखकर दर्प, दुर्जनों के दो सौ मुख ।।


  उच्चारण

शास्त्री जी की पोस्ट है, पाठक बेहद ख़ास ।

क्रम-संख्या सुनिए जरा, बारह सौ पच्चास ।

बारह सौ पच्चास, गुरु है बारहबानी ।

बारहमासी रास, नहीं है कोई सानी ।

लगा चुके हैं आप, आज पच्चीस पचासा ।

इन्तजार है पाक, करें हम सौ की आशा  ।।


और अंत में --

  महेन्द्र श्रीवास्तव  
 आधा सच..

चालिसवाँ मन भर गया, मन भर मने चुनाव ।
नगर-नगर भटका किये, घूम हजारों गाँव ।
घूम हजारों गाँव, खबर राहुल की बढ़िया ।
एस पी खेली दाँव, पकेगी सत्ता-हड़िया ।
भाजप फूंके छाछ, गाछ से बसपा नीचे ।
राज न जाना राज, अजित हैं आँखे मीचे ।। 

आगरा मे चौपाल के दौरान समय मिला तो मैं और संदीप पहुंच गए ताजमहल...

होली है होलो हुलस, हाजिर हफ्ता-हाट ।
चर्चित चर्चा-मंच पर, रविकर जोहे बाट ।

4 comments:

  1. काव्य स्रजन का आपका नज़रिया बहुत बढ़िया लगा!

    ReplyDelete
  2. होली सब शिकवे गिले,भूले सभी मलाल!
    होली पर हम सब मिले खेले खूब गुलाल!!

    प्रस्तुती करने का बेहतरीन नजरिया,....

    NEW POST...फिर से आई होली...

    ReplyDelete
  3. anand aa gaya...holi ke rangon see bibidhata..sadar badhayee aaur amantran ke sath

    ReplyDelete