रचयिता
दिनेश चन्द्र गुप्ता "रविकर"पटरंगा , फैजाबाद उत्तर प्रदेश
रविकर नीमर नीमटर, वन्दे हनुमत नाँह । विषद विषय पर थामती, कलम वापुरी बाँह । कलम वापुरी बाँह, राह दिखलाओ स्वामी । शांता का दृष्टांत, मिले नहिं अन्तर्यामी । बहन राम की श्रेष्ठ, उपेक्षित त्रेता द्वापर । रचवा दो शुभ-काव्य, क्षमा मांगे अघ-रविकर ।
( नीमटर=किसी विद्या को कम जानने वाला
नीमर=कमजोर )
|
सर्ग-1
|
अथ-शान्ता
भाग-1
अयोध्या
सोरठा
बन्दौं पूज्य गणेश, एकदंत हे गजबदन |
जय-जय जय विघ्नेश, पूर्ण कथा कर पावनी ||1||
बन्दौं गुरुवर श्रेष्ठ, कृपा पाय के मूढ़-मति ।
गुन-गँवार ठठ-ठेठ, काव्य-साधना में रमा ||2||
गोधन-गोठ प्रणाम, कल्प-वृक्ष गौ-नंदिनी |
गोकुल चारो धाम, गोवर्धन-गिरि पूजता ||3||
वेद-काल का साथ, गंगा सिन्धु सरस्वती |
ईरानी हेराथ, सरयू भी समकालिनी ||4||
राम-भक्त हनुमान, सदा विराजे अवधपुर |
सरयू होय नहान, मोक्ष मिले अघकृत तरे ||5||
नदि-करनाली स्रोत्र, मानसरोवर अति-निकट |
करते जप-तप होत्र, महामनस्वी विचरते ||6||
क्रियाशक्ति भरपूर, पावन भू की वन्दना |
राम भक्ति में चूर, मोक्ष प्राप्त कर लो यहाँ ||7||
सरयू अवध प्रदेश, दक्षिण दिश में बस रहा |
हरि-हर ब्रह्म सँदेश, स्वर्ग सरीखा दिव्यतम ||8||
पूज्य अयुध भूपाल, रामचंद्र के पितृ-गण |
गए नींव थे डाल, बसी अयोध्या पावनी ।। 9।।
दोहा
शुक्ल पक्ष की तिथि नवम, पावन कातिक मास |
करें नगर की परिक्रमा, मन श्रद्धा-विश्वास ||
मर्यादा आदर्श गुण, अपने हृदय उतार |
राम-लखन के सामने, लम्बी लगे कतार |।
पुरुषोत्तम सरयू उतर, होते अंतर्ध्यान |
त्रेता युग का अवध तब, हुआ पूर्ण वीरान |।
सद्प्रयास कुश ने किया, बसी अयोध्या वाह |
सदगृहस्थ वापस चले, पकड़ अवध की राह |।
आये द्वापर काल में, कृष्ण-रुक्मणी
साथ |
वचन
निभाने के लिए, कह बैठे रघुनाथ||
व्याह
हजारों कृष्ण के, पुरुषोत्तम का एक |
विष्णु
रूप दोनों धरे, दोनों लीला नेक ||
कलयुग में सँवरी पुन:, नगरी अवध महान |
वीर विक्रमादित्य से, बढ़ी नगर की शान ||
देवालय फिर से बने, बने सरोवर कूप |
स्वर्ग सरीखा सज रहा, नए अवध
का रूप ||
सोरठा
माया मथुरा साथ, काशी काँची द्वारिका |
महामोक्ष का पाथ, अवंतिका शुभ अवधपुर ||10||
अंतरभूमि प्रवाह, सरयू सरसर वायु सी
संगम तट निर्वाह, पूज घाघरा शारदा ||11||
पुरखों का इत वास, तीन कोस बस दूर है |
बचपन में ली साँस, यहीं किनारे खेलता ||12||
परिक्रमा श्री धाम, हर फागुन में हो रहा ।
पटरंगा मम-ग्राम, चौरासी कोसी परिधि ||13||
थे दशरथ महराज, उन्तालिस निज वंश के |
रथ दुर्लभ अंदाज, दशों दिशा में हांक लें ||14||
पिता-श्रेष्ठ 'अज' भूप, असमय स्वर्ग सिधारते |
निकृष्ट कथा कुरूप, मातु-पिता चेतो सुजन ||15||
भाग-2
दशरथ बाल-कथा
घनाक्षरी
दीखते हैं मुझे दृश्य मनहर चमत्कारी
कुसुम कलिकाओं से वास तेरी आती है ।
कोकिला की कूक में भी स्वर की सुधा सुन्दर
प्यार की मधुर टेर सारिका सुनाती है ।
देखूं शशि छबि भव्य निहारूं अंशु सूर्य की -
रंग-छटा उसमे भी तेरी ही दिखाती है |
कमनीय कंज कलिका विहस 'रविकर' |
तेरे रूप-धूप का ही सुयश फैलाती है ||
दोहा
इंदुमती के प्रेम में, भूपति अज महराज |
लम्पट विषयी जो हुए, झेले राज अकाज ||1||
गुरु वशिष्ठ की मंत्रणा, सह सुमंत बेकार |
इंदुमती के प्यार ने, दूर किया दरबार ||2||
क्रीड़ा सह खिलवाड़ ही, परम सौख्य परितोष |
सुन्दरता पागल करे, मन-मानव मदहोश ||3||
अति सबकी हरदम बुरी, खान-पान-अभिसार |
क्रोध-प्यार बड़-बोल से, जाय जिंदगी हार ||4||
झूले मुग्धा नायिका, राजा मारे पेंग |
वेणी लागे वारुणी, रही दिखाती ठेंग ||5||
राज-वाटिका में रमे, चार पहर से आय |
तीन-मास के पुत्र को, धाय रही बहलाय ||6||
नारायण-नारायणा, नारद निधड़क नाद |
अवधपुरी के गगन पर, स्वर्गलोक संवाद ||7||
वीणा से माला सरक, सर पर गिरती आय ।
इंदुमती वो अप्सरा, जान हकीकत जाय ।।8||
एक पाप का त्रास वो, यहाँ रही थी भोग |
स्वर्ग-लोक पत्नी गई, अज को परम वियोग ||9||
माँ का पावन रूप भी, उसे सका ना रोक |
तीन मास के लाल को, छोड़ गई इह-लोक ||10||
विरह वियोगी जा महल, कदम उठाया गूढ़ |
भूल पुत्र को कर लिया, आत्मघात वह मूढ़ ||11|
कुण्डलियाँ
उदासीनता की तरफ, बढ़ते जाते पैर ।
रोको रविकर रोक लो, जीवन से क्या बैर ।
जीवन से क्या बैर, व्यर्थ ही जीवन त्यागा ।
किया पुत्र को गैर, करे क्या पुत्र अभागा ?
दर्द हार गम जीत, व्यथा छल आंसू हाँसी ।
जीवन के सब तत्व, जियो जग छोड़ उदासी ।।
दोहा
प्रेम-क्षुदित व्याकुल जगत, मांगे प्यार अपार |
जहाँ कहीं देना पड़े, करे व्यर्थ तकरार ||
कुण्डलियाँ
मरने से जीना कठिन, पर हिम्मत मत हार ।
कायर भागे कर्म से, होय नहीं उद्धार ।
होय नहीं उद्धार, चलो पर-हित कुछ साधें ।
बनिए नहीं लबार, गाँठ जिभ्या पर बांधें ।
फैले रविकर सत्य, स्वयं पर जय करने से ।
जियो लोक हित मित्र, मिले नहिं कुछ मरने से ।।
दोहा
माता की ममता छली, करता पिता अनाथ |
रोय-रोय शिशु हारता, पटक-पटक के माथ ||12||
रोय-रोय शिशु हारता, पटक-पटक के माथ ||12||
सुंदर प्रस्तुति , आ. धन्यवाद !
ReplyDeleteInformation and solutions in Hindi ( हिंदी में समस्त प्रकार की जानकारियाँ )
आपकी इस रचना का लिंक दिनांकः 5 . 9 . 2014 दिन शुक्रवार को I.A.S.I.H पोस्ट्स न्यूज़ पर दिया गया है , कृपया पधारें धन्यवाद !
बहुत सुन्दर।
ReplyDeleteपुनः बाँचने में पहले से अधिक आनन्द आया।
वाह सुंदर चित्र के साथ ।
ReplyDeleteआपकी यह उत्कृष्ट प्रस्तुति कल शुक्रवार (05.09.2014) को "शिक्षक दिवस" (चर्चा अंक-1727)" पर लिंक की गयी है, कृपया पधारें और अपने विचारों से अवगत करायें, चर्चा मंच पर आपका स्वागत है, धन्यबाद।
ReplyDeleteसाहित्यिक सौष्ठव से संसिक्त रचना .
ReplyDeleteसुन्दर सशक्त अभिव्यक्ति कथा शैली में साखी रचती .
ReplyDelete