Tuesday 9 October 2012

यहाँ जलेबी छाप, रचे रविकर कुण्डलियाँ -



 

  1. देखूँ जग में कौन है,"कुण्डलिया-सरताज"
    अजगर मारे कुण्डली , बैठा ताक गराज
    बैठा ताक गराज ,नाम किसका है रविकर
    खाना-पीना छोड़,कुँडलिया लिखता दिनभर
    मिले अकेला काश , वहीं पर रस्ता छेकूँ
    "कुण्डलिया-सरताज",कौन है जग में देखूँ ||


    बच के रहना रे बाबा, बचा के रहना रे SSSSSSSSSSSSSSSSSSS



  1. कुण्डलियाँ के साथ में, जहर-बुझे विष-दन्त |
    उनका जो आतंक है, है मारक श्रीमंत |
    है मारक श्रीमंत, देख अजगर को भागूं |
    माँ मनसा को पूज, कृपा उनकी नित मांगू |
    अजगर करैत नाग, आज घेरे घर गलियां |
    यहाँ जलेबी छाप, रचे रविकर कुण्डलियाँ ||


 SADA
अवसरवादी धूर्तता, पनप रही चहुँओर ।
सत्ता-गलियारे अलग, झेलें इन्हें करोर ।
झेलें इन्हें करोर, झेल इनको हम लेते ।
किन्तु छलें जब लोग, भरोसा जिनको देते ।
वो मारक हो जाय, करे जीवन बर्बादी ।
अगल बगल पहचान, भरे हैं अवसरवादी ।।

भारत बनाना रिपब्लिक नहीं, कुप्रंबंधन का शिकार है. (India-banana-bad-mgmt)

अवधेश पाण्डेय 

नहीं बनाना वाडरा, नाना मम्मा दोष ।
मूरख जनता बन रही, लुटा लुटा के कोष ।
लुटा लुटा के कोष , होश सत्ता ने खोया ।
वैमनस्य के बीज, सभी गाँवों में बोया ।
लोकतंत्र की फसल, बिना पानी उगवाना ।
केला केलि करोड़ , अकेला देश बनाना ।।




बहुओं पर इतनी कृपा, सौंप दिया सरकार ।
बेटी से क्या दुश्मनी, करते हो तकरार ।

करते हो तकरार, होय दामाद दुलारा ।

छोटे मोटे गिफ्ट, पाय दो-चार बिचारा ।

पीछे ही पड़ जाय, केजरी कितना काला ।

जाएगा ना निकल, देश का यहाँ दिवाला ।
 कालिख तो पुत ही गई सोनिया जी !

महेन्द्र श्रीवास्तव 
आज और कल में फरक, नहीं सफेदी बात |
कम काली है शर्ट जो, पहनो वो बारात |
पहनो वो बारात, सिनेमा बड़ा पुराना |
चोरों की बारात, देखने अब क्या जाना |
घर आया दामाद, उतारो मियां आरती |
दस करोड़ का गिफ्ट, भेंटती सास भारती ||

 
हरकारे *हरहा हदस, *हहर *हई हकलाय ।
"खुर-सीध" जान सल मान को, जाय जान दे जाय ।

जाय जान दे जाय, यह पहला नंबर पाए ।

चमचे तो अधिसंख्य, जल्द पहचान बनाए ।

सबकी गजब दलील, लील जाते हैं टुकड़े ।

गिरगिट अजगर गधे, लोमड़ी बरदे कुकड़े ।।

*जानवर *डर *अचरज

भगवान् राम की सहोदरा (बहन) : भगवती शांता परम-22

  सर्ग-5 : इति

भाग-1
चंपा-सोम
कई दिनों का सफ़र था, आये चंपा द्वार |
नाविक के विश्राम का, बटुक उठाये भार ||

राज महल शांता गई, माता ली लिपटाय |
मस्तक चूमी प्यार से, लेती रही बलाय ||

गई पिता के पास फिर, पिता रहे हरसाय |
स्वस्थ पिता को देखकर,फूली नहीं समाय ||

12 comments:

  1. जालजगत में कुण्डली, लिख कर किया कमाल।
    बन करके सरताज जी, करते खूब धमाल!!

    ReplyDelete
    Replies
    1. करते खूब धमाल,जाते सभी पोस्ट पर
      अपना जलवा दिखा,लौट आते रविकर
      छोटे हो या बड़े,सबसे व्योहार मित्रवत
      तभी रवि को माने,गुरू सारा जालजगत,,,,,

      Delete
  2. बहुत बढ़िया काव्य टिप्पणियाँ .नूरा कुश्ती तो बहुत देखी यहाँ नूरा कुंडली कुंडली खेल रहें हैं आप और अरुण कुमार निगम साहब .बढ़िया तंज़ और व्यंजना ला रहे हो नित्य प्रति रविकर भैया .

    ReplyDelete
  3. करते खूब धमाल,जाते सभी पोस्ट पर
    अपना जलवा दिखा,लौट आते रविकर
    छोटे हो या बड़े,सबसे व्योहार मित्रवत
    तभी रवि को माने,गुरू सारा जालजगत,,,,,

    ReplyDelete
  4. बहुत बढ़िया काव्य टिप्पणियाँ .नूरा कुश्ती तो बहुत देखी यहाँ नूरा कुंडली कुंडली खेल रहें हैं आप और अरुण कुमार निगम साहब .बढ़िया तंज़ और व्यंजना ला रहे हो नित्य प्रति रविकर भैया .

    ReplyDelete
  5. बहुत बढ़िया काव्य टिप्पणियाँ .नूरा कुश्ती तो बहुत देखी यहाँ नूरा कुंडली कुंडली खेल रहें हैं आप और अरुण कुमार निगम साहब .बढ़िया तंज़ और व्यंजना ला रहे हो नित्य प्रति रविकर भैया .

    ReplyDelete
  6. न सिर्फ़ आप रचना के मर्म को पकड़ते हैं
    बल्कि उस पर एक अच्छी रचना रचते हैं
    अद्वितीय प्रतिभा के धनी हैं आप

    ReplyDelete
  7. बहुत बढ़िया काव्य टिप्पणियाँ .नूरा कुश्ती तो बहुत देखी यहाँ नूरा कुंडली कुंडली खेल रहें हैं आप और अरुण कुमार निगम साहब .बढ़िया तंज़ और व्यंजना ला रहे हो नित्य प्रति रविकर भैया .

    ReplyDelete
  8. बहुत सुंदर, मुझे शामिल करने के लिए शुक्रिया

    ReplyDelete
  9. इस निर्मम संसार को,देख अरुण है रोय
    मर्म जलेबी का यहाँ,जान सका ना कोय |

    छनी खौलते तेल में , रही चाशनी डूब
    बनी जलेबी रसभरी,मनभाती अतिखूब |

    मधुर-मधुर अरु कुरकुरी, खूब सहे संताप
    कठिन साधना से मिले,नाम जलेबी छाप |

    रविकर जी की कुण्डली,अजगर सी मजबूत
    सत साहित संसार के , अद्भुत हैं अवधूत |

    ReplyDelete
  10. सुंदर प्रस्तुति

    ReplyDelete