Tuesday 4 December 2012

बेवफा है जिंदगी इसको नहीं ज्यादा पढो अब -




रचते पढ़ते छंद, सुने प्रभु उन बन्दों की

छंदों की महिमा विषद, चर्चित शुभ-सन्देश |
शिल्पबद्ध कविता करो, करो ध्यान अनिमेष
करे ध्यान अनिमेष, आत्म-उत्थान जरुरी  |
सच्चा व्यक्ति विशेष, होय अभिलाषा पूरी |
रचते-पढ़ते छंद, सुने प्रभु उन बन्दों की |
सच्चा हो ईमान, सुनों महिमा छंदों की ||

अक्स विहीन आईना

संगीता स्वरुप ( गीत ) 
 गीत.......मेरी अनुभूतियाँ

मन को मनमति पोट ली, ली पोटली उतार ।
चुप्प चुकाने चल पड़ी, दादी सभी उधार । 
दादी सभी उधार, दर्प-दर्पण दल कोरा ।
नाती पोते आदि, किसी को नहीं अगोरा । 
शंख सीप जल रत्न, बरसता रिमझिम सावन । 
रविकर सफल प्रयत्न, पिरोये मनके मन-मन ।

 बेवजह ही बेसबब भी दूर तक बेफिक्र टहलो -
काम से तो रोज घूमे काम बिन भी घूम बन्दे |
नाम में कुछ ना धरा गुमनाम होकर झूम बन्दे |

  

बेवजह ही बेसबब भी दूर तक बेफिक्र टहलो -
कुछ करो या ना करो हर ठाँव  को ले चूम बन्दे ।

बेवफा है जिंदगी इसको नहीं ज्यादा पढो अब -
दर्शनों में आजकल मचती रही यह धूम बन्दे ।  

 दे उड़ा धन-दौलतें सब, कौन तू लाया जहाँ में-
मस्तियाँ देखो निकलकर पस्त हो मत सूम बन्दे  ।

 ले पहन रविकर लँगोटी, एक खोटी सी चवन्नी -
राह पर चौकस उछालो, जब नहीं मालूम बन्दे ।।

कुछ खाने की चीज़ों से एलर्जी के पीछे हो सकता है कीटनाशक रसायनों का हाथ

Virendra Kumar Sharma 

 कीट-पतंगे मारते, कई रसायन खूब |
घुल जाते पर खाद्य में, हो खाने से ऊब |
हो खाने से ऊब, एलर्जी  का है कारण |
पानी में भी अंश, जरुरी मित्र निवारण |
भंडारण का डंश, देह पर करता दंगे |
रहिये सदा सचेत, मिटा के कीट पतंगे |


कार्टून कुछ बोलता है- पैरेंट्स व्यथा !

पी.सी.गोदियाल "परचेत" 

आयर-लैंडी भ्रूण हो, हो असमय नहिं मौत ।
बचपन बीते नार्वे, मातु-पिता गर सौत ।
मातु-पिता गर सौत, हेकड़ी वहां भुला दे ।
यू के में पढ़ युवा, सेक्स ब्राजील खुला दे ।
शादी भारत आय, सके नहिं लेकिन कायर ।
बिता बुढापा जाय, सही सबसे है आयर ।।

दुष्ट-मनों की ग्रन्थियां, लेती सखी टटोल-

रविकर *परुषा पथ प्रखर, सत्य-सत्य सब बोल ।
दुष्ट-मनों की ग्रन्थियां, लेती सखी टटोल ।
*काव्य में कठोर शब्दों / कठोर वर्णों  / लम्बे समासों का प्रयोग
लेती सखी टटोल, भूलते जो मर्यादा ।
ऐसे मानव ढेर, कटुक-भाषण विष-ज्यादा ।

छलनी करें करेज, मगर जब पड़ती खुद पर ।
मांग दया की भीख, समर्पण करते रविकर ।।

रचते पढ़ते छंद, सुने प्रभु उन बन्दों की


छंदों की महिमा विषद, चर्चित शुभ-सन्देश |
कविता रच ले पाठ कर, करे ध्यान अनिमेष |

करे ध्यान अनिमेष, आत्म उत्थान जरुरी  |

सच्चा व्यक्ति विशेष, होय अभिलाषा पूरी |

रचते पढ़ते छंद, सुने प्रभु उन बन्दों की |
सच्चा हो ईमान, सुनों महिमा छंदों की ||


हरि अनंत हरी कथा अनंता !!!

Sonal Rastogi 

करने को तो बहुत है, पर बढ़िया यह काम ।
आस-पास जो भी रहे, जीना करो हराम ।
जीना करो हराम, सामने मधु की गोली ।
पीछे हों षड्यंत्र, जहर जीवन में घोली ।
धारावाहिक सार, चलो सब सजे संवरने ।
कोई भी त्यौहार, बहू को सारे करने ।।

9 comments:

  1. बेहतरीन लिंक्‍स संयोजित किये हैं आपने ... आभार

    ReplyDelete
  2. फिल्म 'मुक़द्दर का सिकंदर' में भी ऐसा ही माना गया है.
    "बेवफा है जिंदगी"

    ReplyDelete
  3. बेवजह ही बेसबब भी दूर तक बेफिक्र टहलो -
    काम से तो रोज घूमे काम बिन भी घूम बन्दे |
    नाम में कुछ ना धरा गुमनाम होकर झूम बन्दे |


    बेवजह ही बेसबब भी दूर तक बेफिक्र टहलो -
    कुछ करो या ना करो हर ठाँव को ले चूम बन्दे ।

    बेवफा है जिंदगी इसको नहीं ज्यादा पढो अब -
    दर्शनों में आजकल मचती रही यह धूम बन्दे ।

    दे उड़ा धन-दौलतें सब, कौन तू लाया जहाँ में-
    मस्तियाँ देखो निकलकर पस्त हो मत सूम बन्दे ।

    ले पहन रविकर लँगोटी, एक खोटी सी चवन्नी -
    राह पर चौकस उछालो, जब नहीं मालूम बन्दे ।।
    कुछ भी बोलो सामने रविकर के बन जाता है छंद .

    ReplyDelete
  4. बेहतरीन, आभार रविकर जी !

    ReplyDelete
  5. खूबशूरत सुंदर टिप्पणियों के साथ लिंकों का संयोजन,,,

    recent post: बात न करो,

    ReplyDelete
  6. जिंदगी तो है बेवफा, एक दिन ठुकराना है |
    रविकर बांधे कुंडलियाँ, टिप्पणियाँ लगाना है ||

    आपकी इस उत्कृष्ट पोस्ट की चर्चा बुधवार (05-12-12) के चर्चा मंच पर भी है | जरूर पधारें |
    सूचनार्थ |

    ReplyDelete
  7. बढ़िया प्रस्तुति सभी सेतु सराहनी काव्यात्मक टिपण्णी से लैस हैं पढ़ें हैं .

    ReplyDelete
  8. फिर भी प्यार तो उसी से है जी ...कहा जाईयेगा उसे छोड़ कर साधुवाद जी |बेहतरीन, आभार रविकर जी |


    ReplyDelete
  9. बेवफा है जिंदगी इसको , नहीं ज्यादा पढ़ो अब
    प्रेम - मिट्टी गूँथ कर , छोटी सही-मूरत गढ़ो अब |
    कुछ तो होगा बोझ हल्का , मान लो अपनी खताएँ
    मत किसी मासूम के सर,गलतियाँ सारी मढ़ो अब |
    क्या पता कि पायदानें , खत्म होंगी किस ठिकाने
    उम्र की सीढ़ी जरा-सी,सम्हल कर इस पर चढ़ो अब |

    ReplyDelete