Tuesday 15 March 2016

इन सब से वे ठीक, बने जो आधे-पौने -

राम-भरोसे चल पड़े, फैलाने सुविचार । 
धर्म-विरोधी ले उठा, हाथों में हथियार ।

हाथों में हथियार, कर्म तो गजब-घिनौने । 
इन सब से वे ठीक, बने जो आधे-पौने । 

धर्म न्याय विज्ञान, भूमि भी इनको कोसे । 
दुनिया यह तूफ़ान, झेलती राम-भरोसे ॥ 

3 comments:

  1. सुन्दर व सार्थक रचना प्रस्तुतिकरण के लिए आभार!

    मेरे ब्लॉग की नई पोस्ट पर आपका स्वागत है...

    ReplyDelete
  2. रविकर जी आपकी इस रचना के लिए आपको बहुर बहुत बधाई ......आपकी यह रचना अत्यंत भावपूर्ण व विचारों से युक्त है......आप अपनी ऐसी ही रचनाओं को शब्दनगरी के माध्यम से भी प्रकाशित कर सकतें हैं..........

    ReplyDelete