"जन्मदिवस पर तुम्हें बधाई"दीदी जी स्वीकारिये, मेरा यह उपहार । जन्म दिवस की दे रहा, शुभकामना अपार । शुभकामना अपार, आपके श्री चरणन में । दिवस बिठाये चार, अमोलक मम जीवन में । रविकर करे प्रणाम, स्वस्थ तन मन से रहिये । मिले सभी का स्नेह, सदा जय माता कहिये ।। |
चर्खी हुई चाकरी
मनोज कुमार
नए नए हर दिन पड़े, यक्ष-प्रश्न मम कक्ष । यक्ष-प्रश्न मम कक्ष, सुबह से शाम हो रही । होता दही दिमाग, युधिष्ठिर कथा अनकही । करे पलायन नित्य, छोड़कर जान चार की । नित चिक चिक फटकार, वहां भी सुनूँ नार की । |
स्वार्थ साधती स्वयं से, समद सलूक समीप ।
समद सलूक समीप, सताए सिया सयानी ।
कैकेई का कोप, काइयाँ कपट कहानी ।
कौशल्या *कलिकान, कलेजा कसक **करवरा ।
रावण-बध परिणाम, मारती मन्त्र मन्थरा ।।
*व्यग्र
*आपातकाल
|
कथा-सारांश : भगवती शांता परम-19
चौपाई
रावण की दारुण अय्यारी | कौशल्या पर पड़ती भारी ||
कौशल्या का हरण कराये | पेटी में धर नदी बहाए ||
दशरथ संग जटायू धाये | पेटी सागर तट पर पाए ||
नारायण जप नारद आये | कौशल्या संग व्याह कराये ||
अवध नगर में खुशियाँ छाये | खर-दूषण योजना बनाये |
कौशल्या का गर्भ गिराया | पल-पल रावण रचता माया ||
सुग्गासुर आया इक पापी | गिद्धराज ने गर्दन नापी ||
नव-दुर्गा में खीर जिमाये | नन्हीं-मुन्हीं कन्या आये ||
रानी फिर से गर्भ धारती | कौला विपदा विकट टारती ||
कौशल्या का छद्म वेश धर | सात मास मैके में जाकर ||
रावण के षड्यंत्र काटती | कौशल्या को ख़ुशी बांटती ||
शांता खुशियाँ लेकर आये | कौला को भी पास बुलाये ||
उलझे अंतरजाल में, दिया दनादन छाप -
|
नारी-गौतम को छला, छले आज भी सोम ।
राह दिखाना ढोंग है, ताके पूरा व्योम । ताके पूरा व्योम, डरे नहिं राहु-केतु से । प्रणय-कक्ष में झाँक, रहा वह नित्य सेतु से । रविकर आओ शीघ्र, भगाओ तम-व्यभिचारी । यह पापी निर्लज्ज, आज भी ताके नारी ।। |
सौ सुनार की चोट हित, मतदाता तैयार ।
इक लुहार की ठोक के, चाहे सुख-भिनसार ।
चाहे सुख-भिनसार, रात कुल पांच साल की ।
दुर्गति के आसार, मुसीबत जान-माल की ।
चोरी लूट खसोट, डकैती बलत्कार की ।
लुटा दिया जब वोट, सहो अब सौ सुनार की ।।
|
हम देख न सके,,,
Dheerendra singh Bhadauriya
हुस्न-इश्क को भूल जा, रविकर पकड़ सलाह |
सूक्ष्म-दृष्टि अतिशय विकट, अभी गजब उत्साह |
अभी गजब उत्साह, कहीं ना आह निकाले |
यह कंटकमय राह, पड़ो ना इनके पाले |
पड़ जाए गर धीर, ध्यान में रखो रिश्क को |
शुभकामना असीम, भूल जा हुश्न-इश्क को ||
भानमती की बात - साठा सो पाठा.शर्मिन्दा पौरुष हुआ, लपलपान जो नीच ।पैर कब्र में लटकते, ले नातिन को खींच । ले नातिन को खींच, बचे ना होंगे बच्चे । यह तो शोषक घोर, चबाया होगा कच्चे । है इसको धिक्कार, धरा पर काहे जिन्दा । खुद को जल्दी मार, हुआ रविकर शर्मिंदा ।। |