Wednesday 12 September 2012

शिशु जागे जागे है माता, शिशु सोवे फिर भी जगता मन-


अपने ही दिल का सताया हुआ हूँ

गम का मरहम ले लगा, अगर दगा यह जिस्म |
रब का पहरा ले बचा, किया वहम किस किस्म |

किया वहम किस किस्म, अश्क के सागर नागर |
शेरो में भर दिया, गजब का भाव बिरादर |

करता किन्तु सचेत, फैक्टरी उनकी चालू |
चालू गम निर्माण, रवैया बेहद टालू ||



कुछ रिश्‍ते ...(2)

सदा at SADA  
1
माता मारक हो जाती है जब भी खतरा हो बच्चों पर |
ये ही सबसे सच्चा रिश्ता, साबित होता हर अवसर पर |
2
जर जमीन बट जाती है जब, गला काट दुश्मनी निभाते |
रिश्ते तो मर जाते लेकिन, दो भाई इक बाप कहाते ||
3
पहला पहला प्यार अनोखा, अल्प समय का साथ सिखाये |
इस दुनिया में आकर अपना, हम सब कैसे समय बिताये ||
4
महा स्वार्थी लोलुप बन्दे इस दुनिया में भरे पड़े हैं |
हर रिश्तों को बेंच सके वे, मदद मांगिये हाथ खड़े हैं ||


सृजन

प्रवाह at नव - उद्गार

 शिशुताई से ताई माई, बुआ मौसियाँ है हर्षित जब ।
माँ का पारावार नहीं है, कितनी हर्षित होती है तब ।
शिशु में उसके प्राण बस रहे, शिशु के वश में माँ का जीवन ।
 शिशु जागे जागे है माता, शिशु सोवे फिर भी जगता मन ।
दिन भर भागदौड करती है, रक्त जलाए दूध पिलाए ।
पर न कोई गिला शिकायत, गीला तन घूमें घर आँगन ।।
त्याग तपस्या की प्रति-मूरत, रविकर करे प्रणाम मातु को-
माँ की महिमा अगम अगोचर, शिशु ही उसका तीरथ उपवन ।

मेरे सपनों का भारत

सपनों का भारत दिखे, लिखे मुँगेरी लाल |
रुपिया बरसे खेत में, घर में मुर्गी दाल |
घर में मुर्गी दाल, चाल सब चलें पुरातन |
जर जमीन जंजाल, बजे हर घर में बरतन |
चचा भतीजावाद, राज भी हो अपनों का |
बझा रहे हर जंतु, यही भारत सपनों का ||

नादानियां असीम हैं, शैतानी मकबूल-

चित्रण माँ से रेप का, जाए रविकर झेंप |
जंग लंग गौरांग तक, गजनी दुश्मन खेंप |
गजनी दुश्मन खेंप, बाल न बांका होवे |
देख दुर्दशा किन्तु, वही भारत माँ रोवे |
अगर गुलामी काल, मानते लाज लुटी है |
नाजायज औलाद, वही तो आज जुटी है ||



5 comments:

  1. आपका बहुत - बहुत आभार रविकर जी

    सादर

    ReplyDelete
  2. टिप्पणी करने के लिए सभी कुणडलियाँ बहुत बढ़िया रचीं हैं आपने!

    ReplyDelete
  3. बहुत सुंदर कुण्डलियाँ वाह !

    ReplyDelete
  4. सबके ख़याल माँ जैसे नहीं हो सकते.
    माँ अज़ीम है.

    ReplyDelete
  5. आदरणीय रविकर बेहद सुन्दर तरीके से आप अपनी भावनाएं व्यक्त करते हैं. मेरी रचना को इस लायक समझा आपने बहुत-२ शुक्रिया

    ReplyDelete