Friday 16 November 2012

रविकर हिट दे मार, बंद हो जाए हल्ला -



 openbooksonline.com

मच्छर

Posted  
PRADEEP KUMAR SINGH KUSHWAHA
हल्ला कर, मरहम मले, जन-मत लेता पोट ।
 फिर डंके की चोट पर, पहुंचा जाता चोट ।
पहुंचा जाता  चोट, चूसता खून प्यार से ।
एक घरी की खाज, तड़पता व्यक्ति वार से ।
अक्सरहाँ दे दर्द,  जहर तन भरे निठल्ला ।
रविकर हिट दे मार, बंद हो जाए हल्ला ।।

 rajesh kumari  

रविकर के दोहे  
बाबा बापू चल बसे, बसे अनोखे पूत ।
संस्कार की छत ढहे, अजब गजब करतूत ।।

 चिंगारी भड़का गई, जली बुझी दिल-आग।
 जमी समय की राख है, मत कुरेद कर भाग ।।
  
जल-धारा अनुकूल पा, चले जिंदगी नाव ।
धूप-छाँव लू कँपकपी, मिलते गए पड़ाव ।।

दिल से निकली बात जब, जाए ज्यादा दूर ।
मचे तहलका जगत में, नव-गुल खिले जरूर 
   
महलों में बिगड़ें बड़े, बच्चों की क्या बात ।
नया घोसला ले बना, मार महल को लात ।

बच्ची बहिनी बन बुआ, मौसी बीबी माय ।
नए नए नित नाम दे, नित सूरत बदलाय ।। 

पटाक्षेप होने चला, सुख दुःख का यह खेल ।
करवट देखो ऊंट की, मत कर ठेलमठेल ।।

 चूहे पहले भागते, डूबे अगर जहाज ।
गिरती देख दिवार को, ईंट करे नहिं लाज ।



 
पत्नी पग-पग पर परे, पल-पल पति पतियाय-
 
पति-अनुनय  को कह धता, 
कुपित होय तत्काल |
बरछी-बोल  कटार-गम,
दरक जाय मन-ढाल ||



रक्त-कोष की पहरेदारी-

चालबाज, ठग, धूर्तराज   सब,   पकडे   बैठे   डाली - डाली | 

आज बाज को काम मिला वह करता चिड़ियों की रखवाली |

गौशाला मे धामिन ने जब, सब गायों पर छान्द लगाया |
मगरमच्छ ने  अपनी हद में,  मछली-घर मंजूर  कराया ||  

6 comments:


  1. जल-धारा अनुकूल पा, चले जिंदगी नाव ।
    धूप-छाँव लू कँपकपी, मिलते गए पड़ाव ।
    काव्य सौन्दर्य देखते ही बनता है इस दोहे में .

    ReplyDelete
  2. वाह बहुत खूब डिजिटल बाण लायें हैं आज तो .

    ReplyDelete
  3. जल-धारा अनुकूल पा, चले जिंदगी नाव ।
    धूप-छाँव लू कँपकपी, मिलते गए पड़ाव ।।

    काव्य सौन्दर्य की अनुपम छटा बिखरी है यहाँ .

    ReplyDelete
  4. बहुत ही अच्‍छी प्रस्‍तुति

    ReplyDelete
  5. वाह रविकर सर छा गए आप, बेहतरीन सर एक से बढ़ कर एक।

    ReplyDelete
  6. बहुत सुंदर भावनायें और शब्द भी ...बेह्तरीन अभिव्यक्ति ...!!शुभकामनायें.

    ReplyDelete