Friday 22 February 2013

बम फटे हैं बेशक - एलर्ट करते तो हों-




कुण्डलिया छंद



 अरुण जी की कुंडली 
 अनगढ़ मिट्टी पा रही , शनै: - शनै: आकार
दायीं  -  बायीं  तर्जनी  ,  देती  उसे  निखार
देती  उसे  निखार , मध्यमा संग कनिष्का
अनामिका  अंगुष्ठ , नाम छोड़ूँ मैं किसका

मिलकर  रहे सँवार , रहे ना कोई घट - बढ़
शनै: - शनै: आकार , पा रही मिट्टी अनगढ़ ||
रविकर की टिप्पणी 
भगदड़ दुनिया में दिखे, समय चाक चल तेज |
कुम्भकार की हड़बड़ी, कृति अनगढ़ दे भेज |

कृति अनगढ़ दे भेज, बराबर नहीं अंगुलियाँ |
दिल दिमाग में भेद, मसलते नाजुक कलियाँ |

ठीक करा ले चाक, हटा मिटटी की गड़बड़ |
जल नभ पावक वायु, मचा ना पावें भगदड़ || 



"कैसी है ये आवाजाही" (डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री ‘मयंक’)




बालू शाही है अगर, तो निकलेगा तेल |
आम रेत में क्या धरा, चढ़ टिब्बे पर खेल |
चढ़ टिब्बे पर खेल, खिलाती नौकर-शाही |
मँहगाई की आँच, बड़ी ही दारुण दाही |
लूट रहे हैं धन धान्य, होय हर जगह उगाही |
आम चाटते नमक, ख़ास की बालूशाही  ||

लगा ले मीडिया अटकल, बढ़े टी आर पी चैनल ।
 जरा आतंक फैलाओ, दिखाओ तो तनिक छल बल ।।

फटे बम लोग मर जाएँ, भुनायें चीख सारे दल ।
धमाके की खबर तो थी, कहे दिल्ली बताया कल ॥

 हुआ है खून सादा जब, नहीं कोई दिखे खटमल ।
घुटाले रोज हो जाते, मिले कोई नहीं जिंदल ।।

कहीं दोषी बचें ना छल, अगर सत्ता करे बल-बल ।
नहीं आश्वस्त हो जाना, नहीं होनी कहीं हलचल ॥ 

जवानी धर्म से भटके, हुआ वह शर्तिया "भटकल" ।
मरे जब लोग मेले में, उड़ाओ रेल मत नक्सल||
न इर्द-गिर्द तांकिये, अपने गिरेवाँ में झाँकिये !

पी.सी.गोदियाल "परचेत" 
मासूमों के खून से, लिखते नई किताब |
पड़े लोथड़े माँस के, खाते पका कबाब |
खाते पका कबाब, पाक की कारस्तानी |
जब तक हाफिज साब, कहेंगे हिन्दुस्तानी |
तब तक सहना जुल्म, मरेंगे यूं ही भोले |
सत्ता तो है मस्त, घुटाले कर कर डोले |||

ख्वाब


सुमन कपूर 'मीत' 

वाह वाह क्या बात है, कुछ सपने रंगीन । 
देखेंगे ये नयन भी, होकर के लवलीन । 
होकर के लवलीन, सखी पर बात बताना । 
इतना बढ़िया कथ्य, शिल्प सुन्दर कह जाना । 
आया कैसे भाव, अभी तो सु-प्रभात है । 
इन्तजार आनंद, बड़ी ही मधुर बात है  । । 

"ओ बी ओ चित्र से काव्य तक छंदोत्सव" अंक-23

सुंदरी सवैया 
बलुई कलकी ललकी पिलकी जल-ओढ़ सजी लटरा मुलतानी ।
मकु शुष्क मिले कुछ गील सने तल कीचड़ पर्वत धुर पठरानी ।
कुल जीव बने सिर धूल चढ़े, शुभ *पीठ तजे, मनुवा मनमानी ।
मटियावत नीति मिटावत मीत, हुआ *मटिया नहिं पावत पानी ||
*देवस्थान / आसन                       *लाश

Virendra Kumar Sharma 
 लोग मरते तो हैं । 
जख्म भरते तो हैं ॥ 

बम फटे हैं बेशक -
एलर्ट करते तो हों । 

पब्लिक परेशां लगती 
कष्ट हरते तो हैं ॥ 

 देते गीदड़ भभकी 
दुश्मन डरते तो हैं ।

मैं आप की पोस्ट नही पढ़ पाया ???


Ashok Saluja  

शल्य-क्रिया हो आँख पर, चश्मा काला मोर । 
पढ़ने से करता  मना, किन्तु जोश पुरजोर । 
किन्तु जोश पुरजोर, दिवस दस और लगेंगे । 
रहूँ ब्लाग से दूर, नैन कुछ और ठगेंगे । 
रविकर भी बेचैन, ठीक यह देंह जिया हो । 
करिए कुछ आराम, सफल यह शल्य क्रिया हो ॥ 


कल गुरू को मूँदा था, आज चेलों ने रूँदा है-

पिलपिलाया गूदा है । 
छी बड़ा बेहूदा  है । । 

मर रही पब्लिक तो क्या -
आँख दोनों मूँदा है ॥ 

जा कफ़न ले आ पुरकस 
इक फिदाइन कूदा है । |

कल गुरू को मूँदा था 
आज चेलों ने रूँदा है ॥

पाक में करता अनशन-
मुल्क भेजा फालूदा है ॥

6 comments:

  1. बेहतरीन लिंक्‍स संयोजित किये हैं आपने ...
    आभार

    ReplyDelete
  2. सुन्दर लिंक्स साब | बेहतरीन

    ReplyDelete
  3. अरुण जी की कुंडली
    अनगढ़ मिट्टी पा रही , शनै: - शनै: आकार
    दायीं - बायीं तर्जनी , देती उसे निखार
    देती उसे निखार , मध्यमा संग कनिष्का
    अनामिका अंगुष्ठ , नाम छोड़ूँ मैं किसका
    मिलकर रहे सँवार , रहे ना कोई घट - बढ़
    शनै: - शनै: आकार , पा रही मिट्टी अनगढ़ |
    जितनी बढ़िया कुंडली ,उतनी ही रही अनुकुंडली .

    ReplyDelete
  4. पिलपिलाया गूदा है ।
    छी बड़ा बेहूदा है । ।

    मर रही पब्लिक तो क्या -
    आँख दोनों मूँदा है ॥

    जा कफ़न ले आ पुरकस
    इक फिदाइन कूदा है । |

    कल गुरू को मूँदा था
    आज चेलों ने रूँदा है ॥

    पाक में करता अनशन-
    मुल्क भेजा फालूदा है ॥


    जो कहते हैं ,करके दिखाते हैं ,

    ये सूचना प्रदाता ,देखो फिर भी इठलाते हैं .

    ReplyDelete
  5. आदरणीय गुरुदेव श्री आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा कल रविवार (24-02-2013) के चर्चा मंच-1165 पर भी होगी. सूचनार्थ

    ReplyDelete
  6. सुन्दर लिंक्स

    ReplyDelete