नेता ,अभिनेता ,राजनीतिक सब्भी की जुबां पे एक लव्ज़ है केमिकल कास्टरेशन .
Virendra Kumar Sharma
केमिकल बधियाकरण की, चल निकली जब बात |
ऐरा-गैरा लपकता, नत्थू भी अभिजात | नत्थू भी अभिजात, लपक नेता अभिनेता | मतलब समझे बिना, व्यू अपना है देता | सुइयां दे हर माह, बनाना पड़े नपुंसक | पेचीदगी अपार, बात मत कर रे अहमक || |
सोच बदलने पर दिया, बड़ा आजकल जोर ।
कामुक अपराधी दनुज, खाएं किन्तु खखोर । खाएं किन्तु खखोर, कठिन है सोच बदलना । स्वयं कुअवसर टाल, संभलकर खुद से चलना । रहो सुरक्षित देवि, उन्हें तो जहर उगलना। मारक करो प्रहार, कठिन है सोच बदलना। |
मित्र-सेक्स विपरीत गर, रखो अपेक्षित ख्याल- रविकर
विनम्र श्रद्धांजलि
ताड़ो नीयत दुष्ट की, पहचानो पशु-व्याल |
मित्र-सेक्स विपरीत गर, रखो अपेक्षित ख्याल |
रखो अपेक्षित ख्याल, पिता पति पुत्र सरीखे।
बनकर सच्चा मित्र, हिफाजत करना सीखे || एक घरी का स्वार्थ, जिन्दगी नहीं उजाड़ो |
जोखिम चलो बराय, मुसीबत झटपट ताड़ो ||
|
लम्पट सत्तासीन, कमीशन खोर विधाता-रविकर
करदाता के खून को, ले निचोड़ खूंखार |
रविकर बन्दर-बाँट से, होता दर्द अपार | होता दर्द अपार, बड़े कर के कर चोरी | भोगें धन-ऐश्वर्य, खींचते सत्ता डोरी | लम्पट सत्तासीन, कमीशन खोर विधाता | जीना है दुश्वार, मरे सच्चा करदाता || |
किसी के चले जाने से यह दुनिया भला कब रुकी है जो अब रुकेगी, वो कहते है न "द शो मस्ट गो ऑन"
ReplyDelete
ReplyDeleteयथार्थ के करीब विचार और भाव की अभिव्यक्ति हुई है इस पोस्ट में सहज रूप .
सुन्दर प्रस्तुति ....रविकर जी
ReplyDeleteप्रभावी लेखन,
ReplyDeleteजारी रहें,
बधाई !!!
आर्यावर्त परिवार
ख्याल बहुत सुन्दर है और निभाया भी है आपने उस हेतु बधाई, सुन्दर प्रस्तुति .रविकर जी
ReplyDeleteसुन्दर व् सार्थक प्रस्तुति . हार्दिक आभार हम हिंदी चिट्ठाकार हैं
ReplyDeleteबहुत बेहतरीन प्रस्तुति,,,,
ReplyDeleteसुन्दर प्रस्तुति
ReplyDeleteतीखा कटाक्ष करता काव्य....
ReplyDelete