Saturday 19 January 2013

म्याऊँ बारम्बार, जीत करके हुंकारे-


अब चिंतन दरबार, बिलौटे खातिर चिंतित -

मणि-मस्तक शंकर चढ़े, अयप्पा के द्वार ।
कुत्ते बिल्ली से लड़ें, बागडोर सरकार ।

बागडोर सरकार, मगर कुत्ते हैं हारे ।
 म्याऊँ बारम्बार, जीत करके हुंकारे ।

अब चिंतन दरबार, बिलौटे खातिर चिंतित ।
करे आर या पार, शक्ति म्याऊँ अभिसिंचित ।।
 


साँप जी साँप !

सुशील 

कहाँ गये थे आप जी,  हांफ हांफ कर साँप ।
देख देख के सांप को, लेते  रस्ता  नाप ।
लेते  रस्ता  नाप, सांप से बहुत डरे है ।
कहते हैं कुछ मित्र, यहाँ भी बड़े भरे हैं ।
लेकिन जहर विहीन, जान के इनके लाले ।
रहे नेवले देख, बनाते इन्हें निवाले ।।


मीडिया: क्या वाकई देश के हर तबके कि आवाज है !!

पूरण खण्डेलवाल 
 शंखनाद 
ना ना ना बिलकुल नहीं, कुल-संकुल का संग |
कहीं-कहीं पर तो दिखे, हरदम सत्ता संग |
हरदम सत्ता संग, मीडिया हित व्यापारिक |
भिन्न भिन्न हैं रंग, रोग सारे सांसारिक |
ढूंढे दाना-दान, कहीं डाले हैं दाना |
अपने मन की ठान, बढ़े मीडिया घराना |


*चिंजा - चिंजी वास्ते, चिंतन-तन अनुराग-

*चिंजा - चिंजी  वास्ते, चिंतन-तन अनुराग ।

नंबर दो तो रहा ही, दो हित कर खटराग ।


दो हित कर खटराग, आग अब अटल बिहारी ।

जब मुंडेर पर काग, कुँवारा मुंडा भारी ।


दो मत इतना बोझ, कहीं ना होवे गंजा ।

करो कर्म यह सोझ, ब्याह माँ अपना चिंजा ।।
*चिंजा - चिंजी=बेटा -बेटी



हमें वक्तव्य नहीं चार सिर चाहिए .


Virendra Kumar Sharma 

 अमर सिंह राठौर का, मिले शर्तिया शीश |
सुनो भतीजे रामसिंह, चाची को है रीस |
चाची को है रीस, बिना सिर की यह काया |
जाने पापी कौन, आज हमको बहकाया |
जो भी जिम्मेदार, काट उसका सिर लाओ |
नहीं मिले *मकु ठौर, नहीं राठौर कहाओ ||
*कदाचित

नरेन्द्र मोदी के लिए एक कविता अलबेला खत्री के दिल से ...............

AlbelaKhatri.com 
बेलाग बोध बेलौस बल, ब्यौरा शपथ सटीक |
मोठस मोटा-भाय का, मंसूबा मन नीक ||
घोंघा

देवेन्द्र पाण्डेय 

सीमांकन क्यूँ ना किया, समय बिताता प्रौढ़ |
यत्र-तत्र घुसपैठ कर, कवच-सुरक्षा ओढ़ |
कवच-सुरक्षा ओढ़, चढ़ा है रंग बसंती |
वय हो जाती गौण, रचूँ मैं एक तुरंती |
यह है सुख का मूल, चला चल धीमा धीमा |
घोंघा बने उसूल, चैन की फिर क्या सीमा  ??

चढ़ा गुलाबी रंग, देख जयपुर *सरमाया-

गज-गति लख *गज्जूह की, हाथी भरे सफ़ेद ।

 बजट परे चिंतन करें, बना गजट में छेद ।


बना गजट में छेद, एक ही फोटो छाया ।

चढ़ा गुलाबी रंग, देख जयपुर *सरमाया । 


रविकर तो शरमाय, पहिर साड़ी यह नौ गज ।

कोने रहे लुकाय, सदी के सारे दिग्गज ।। 


Bamulahija dot Com 



 हुल्लड़ होता है हटकु, *हालाहली हलोर ।

हुई सुमाता खुश बहुत, कब से रही अगोर ।

कब से रही अगोर, हुआ बबलू अब लायक ।

हर्षित दिग्गी-द्रोण, सौंप के सारे ^शायक ।


नीति नियम कुल सीख, करेगा अब ना फाउल ।

सब विधि लायक दीख, आह! दुनिया को राहुल ।।
*दारू ^तीर
 



6 comments:

  1. लिंक लिखाड़ में वैसे तो सभी लिंक अच्छे हैं लेकिन अलबेला खत्रीजी कि काव्य रचना कि बात ही कुछ और है !!

    ReplyDelete
  2. आदरणीय रविकर सर प्रणाम, एक से बढ़कर एक सुन्दर कुण्डलिया पढ़ते-पढ़ते सुधबुध खो गई हार्दिक बधाई स्वीकारें. सादर

    ReplyDelete
  3. वाह!
    आपकी यह पोस्ट कल दिनांक 21-01-2013 के चर्चामंच पर लिंक की जा रही है। सादर सूचनार्थ

    ReplyDelete
  4. बहुत सुन्दर प्रस्तुति है व्यंग्य भी तंज भी .


    हुल्लड़ होता है हटकु, *हालाहली हलोर ।

    हुई सुमाता खुश बहुत, कब से रही अगोर ।

    कब से रही अगोर, हुआ बबलू अब लायक ।

    हर्षित दिग्गी-द्रोण, सौंप के सारे ^शायक ।


    नीति नियम कुल सीख, करेगा अब ना फाउल ।

    सब विधि लायक दीख, आह! दुनिया को राहुल ।।
    *दारू ^तीर

    ReplyDelete