Saturday 30 June 2012

मौत-जिंदगी हास्य-व्यंग, क्रमश: साँझ- विकाल

जीने-मरने में क्या पड़ा है, पर कहने-सुनने...

यादें....ashok saluja .
यादें...  
यात्रा का मंचन करे, प्राण पड़े कंकाल ।
मौत-जिंदगी हास्य-व्यंग, क्रमश: साँझ-विकाल ।

क्रमश: साँझ-विकाल, मस्त होकर के झूमें।
देते व्यथा निकाल, चक्र-चौरासी घूमें ।

पर्दा गिरता अंत, बिछ्ड़ते  पात्र-पात्रा ।
किन्तु चले निर्बाध, कहीं ना रुके यात्रा  ।। 


पंज -प्यारो  के चित्र  पर, करते  हो  खिलवाड़ |
मैया हो जाये  खपा, बहुत पड़ेगी झाड़ |
 
बहुत पड़ेगी झाड़, देखिये पहला लालू |
ममता को भटकाय, मुलायम दूजा चालू |
 
तीजा वोही  बंग , दाहिने  लुंगी  वाला  |
पी  एम्  पीछे  हाथ, छुपाता मन का काला ||

ज्यादा देर आन लाइन रहना बोले तो टेक्नो ब्रेन बर्न आउट



कितनो समझाओ यहाँ, अनुभव लेख उड़ेल ।
मल्टी-टास्किंग का सदा , किया करेंगे खेल  ।

किया करेंगे खेल , रेल का डिब्बा जनरल ।
सौ ठो देंगे पेल, झेल जायेगी अक्कल ।

जल ही जाय दिमाग, आउट  हो जाए  टेक्नो ।
अपनी ढपली राग, यहाँ समझाओ कितनो ।।

गंगा चित्र-7

देवेन्द्र पाण्डेय 
पक्षी दाना चुग रहे, मुर्गा है तैयार ।
बारी गंगा-लाभ की, जाना सागर पार ।
 
जाना सागर पार, बनारस घूम सकारे ।
हो जाए उद्धार, मनौती गंग किनारे ।

मानव देश-विदेश, आय के महिमा जाना ।
खाय उड़े परदेश, आत्मा पक्षी दाना ।।

वेदों के देश भारत में आयुर्वेद की दशा

ZEAL at ZEAL 
रोगी की सम्पूर्ण चिकित्सा, रक्षित होय निरोगी ।
आयुर्वेद पूर्ण सक्षम है, निन्दा करते ढोंगी ।
सुश्रुत शल्य-क्रिया धन्वंतरि, औषधि के विज्ञाता
वैदिक ज्ञान प्रतिष्ठित होगा, फिर से जय जय होगी ।।


6 comments:

  1. गजब की टिप्पणियां ! चार चाँद लगा दिला पोस्टों पर।

    ReplyDelete
  2. आपका पोस्ट पर कुंडली कमेंट करने का अभ्यास चमत्कृत करता है। इस पुन्य का लाभ एक दिन आपको अवश्य मिलेगा।

    ReplyDelete
  3. ये कैसे पता चल पायेगा
    रविकर किस पोस्ट पर
    कौन सी कुण्डली चिपकायेगा?
    इतना राशन ये पता तो
    चलाईये कि कहाँ से उठायेगा?

    ReplyDelete
  4. अद्भुत और त्वरित है कुंडलियों के माध्यम से टिप्पणियाँ .. बहुत खूब

    ReplyDelete
  5. बढ़िया प्रस्तुति |

    ReplyDelete