Tuesday 24 April 2012

स्नेह-सिक्त बौछार से, अग्नि-शिखा बुझ जाय-

स्मृति शिखर से – 15 : वे लोग, भाग – 5



यायावर की यह कथा, मन के बड़े समीप ।
प्रेम लुटाते जा रहे, कर प्रज्वलित प्रदीप । 

कर प्रज्वलित प्रदीप, अश्व यह अश्वमेध सा ।
बाँध सके ना कोय, ठहरना है निषेध सा ।

सिखा गए संगीत,  गए सन्मार्ग दिखाकर ।
 सादर करूँ प्रणाम, सफ़र कर 'वे' यायावर ।।

तेरा आँचल आवारा बादल

babanpandey at मेरी बात

चाह जहाँ पर है सखे, राह वहीँ दिख जाय ।
स्नेह-सिक्त बौछार से, अग्नि-शिखा बुझ जाय ।। 

कीमत चुकता....

  मो सम कौन कुटिल खल ...... ?
एक रूपये ने किया, असरदार इक काम ।
ग्राहक पक्का हो गया, ठेले तुझे सलाम ।।

बात पते की कह गए, बालक सब्जी खोर ।
ठंडा पानी पी करो, राजा भैया गौर ।। 

पारस तो निर्लिप्त हो, करे काम चुपचाप ।
बढ़ें भाव जिस पिंड के, रास्ता लेवें नाप ।। 


एक चड्ढी कथा

  क्वचिदन्यतोSपि..

चड्ढी बिन खेला किया, आठ साल तक बाल ।
शीतल मंद समीर से, अंग-अंग खुशहाल ।

अंग-अंग खुशहाल, जांघिया फिर जो पा ली।
हुवे अधिक जब तंग, लंगोटी ढीली ढाली |  

चड्ढी का खटराग, बैठ ना पावे खुड्डी ।
घट जावें इ'स्पर्म, बिगाड़े सेहत चड्ढी ।।


बेरोजगारी

  सिंहावलोकन

बड़ा मार्मिक कष्ट-प्रद, सारा यह दृष्टांत ।
असहनीय जब परिस्थित, सहज लगे प्राणांत ।

सहज लगे प्राणांत, प्रशासन की अधमाई ।
या कोई षड्यंत्र, समझ मेरे ना आई ।

पर प्राणान्तक कष्ट, झेल तू प्रियजन खातिर ।
 बिन तेरे परिवार, मिटा दे दुनिया शातिर ।


"बदल जमाने के साथ चल"

Sushil Kumar Joshi at "उल्लूक टाईम्स "


सारे जैसा सोचते, तू वैसा ही सोच ।
बकरी को कुत्ता कहें, मत कुत्ता को कोंच ।

मत कुत्ता को कोंच, लोच जीवन में आया ।
लुच्चों ने ही आज, सदन में नाम कमाया । 

हरिश्चंद के पूत, घूमते मारे मारे ।
करो वही सब काम, करें जो चालू सारे ।।


"मजहब की दूकानों में" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक')


भक्त स्वार्थी हो गए, भूल गए भगवान् ।
बुद्धि गिरवी रख करें, ढोंगी के गुणगान ।।

गोरो के रंगरूट ये, काला तन-मन चाल ।
लूट-पाट कर कुकर्मी,  चले ठोंकते ताल ।।  


सीधी रेखा और अपारदर्शी झिल्ली

अरुण चन्द्र रॉय at सरोकार
सुविधा-भोगी छद्मता, भोगे रेखा-पार।
वंचित भोगे *त्रिशुचता, अलग-थलग संसार ।। 
*दैहिक-दैविक भौतिक ताप ।


क्या कहता कबीरा इस पर...

डा. अरुणा कपूर. at मेरी माला,मेरे मोती...
गस्त कबीरा मारता, अक्खड़ ढूंढे खूब ।
कोठे पर पाया पड़ा, रहा सुरा में डूब ।

रहा सुरा में डूब, चरण-चुम्बन कर चहके ।
अपनों को अपशब्द, गालियाँ देकर बहके ।

यह अक्खड़पन व्यर्थ, स्वार्थी सोच बताता ।
फँसा झूठ में जाय, तोड़ के सच्चा नाता ।। 

6 comments:

  1. देर से समझ में आ रहा है
    उल्लू क्यों लाया जा रहा है
    लक्ष्मी जी का ब्लाग कहाँ
    बनवाया जा रहा है?

    ReplyDelete
  2. रविकर भाई, सम्मोहित करती टिप्पणियां।

    ReplyDelete
  3. पहली बार आई हूँ आपके ब्लॉग पर ... कुछ हटके है ... शानदार टिप्पणियाँ ...

    ReplyDelete
  4. चड्ढी का खटराग, बैठ ना पावे खुड्डी ।
    घट जावें इ'स्पर्म, बिगाड़े सेहत चड्ढी ।।

    मत कुत्ता को कोंच, लोच जीवन में आया ।
    लुच्चों ने ही आज, सदन में नाम कमाया ।
    .व्यंग्य बाण रविकर के लागे ,सारे चोर मौसेरे जागे .

    ReplyDelete