आज के व्यंजन
kush
सोते कवि को दे जगा, गैस सिलिंडर आज ।
असम जला, बादल फटा, गरजा बरसा राज ।
गरजा बरसा राज, फैसला पर सरकारी ।
मार पेट पर लात, करे हम से गद्दारी ।
कवि "कुश" जाते जाग, पुत्र रविकर के प्यारे ।
ईश्वर बिन अब कौन, यहाँ हालात सुधारे ।।
|
मौका बढ़िया ताड़ के, नेहरु लेते साध |
नेता जी से हो गया, शुद्ध युद्ध अपराध | शुद्ध युद्ध अपराध, भेज कर चिट्ठा बरसे | सहा सोवियत रूस, सभी गोरे थे हरसे | बना ब्रिटिश अभिलेख, आज रविकर नहिं चौका | नेहरु का कश्मीर, गालियों का है मौका || |
अस्पताल को ^लेट, ^लेट हो जाता तेजा-
तेजा की बाइक चले, बिन 'हेलमेट' के तेज ।
मीलों ऑफिस बाप का, आता झट से भेज ।
आता झट से भेज, जाय हरदिन चौराहे ।
बाहर *भेजा बाप, ^लेट ना होना चाहे ।
बाइक जाती फिसल, निकलता बाहर *भेजा ।
अस्पताल को ^लेट, ^लेट हो जाता तेजा ।।
|
महाराष्ट्र का राज, राष्ट्र का बनके दुश्मन-
मोहन हन हन हूरता, राजदार हम-राज ।
ऍफ़ डी आई को दिया, आने की आवाज ।
आने की आवाज, कमीशन सोलह आने ।
उत्तर वाले घुसे, वही सारे मरवाने ।
महाराष्ट्र का राज, राष्ट्र का बनके दुश्मन।
रहा कुल्हाड़ी मार, पैर में राजौ-मोहन ।
|
कुछ आंसू घडियाली सेडाली दुनिया पर नजर, होती जलकर कोल |खाली गाली दे रहे, खोल सके ना पोल | खोल सके ना पोल, दुश्मनी करें प्यार से | ममता को एहसास, बने नहिं काम रार से | रहा भरोसा डोल, चाल यह देखी भाली | बढ़ा मुलायम रोल, नजर माया ने डाली || |
सम्बंधित पोस्ट पर टिप्पणी नहीं की गई -
कई अर्थ का अनर्थ न हो जाये -
कोखों-गोदों को लजा, मजा ले रहे दुष्ट ।
इनको देनी क्या सजा, भोगेंगे खुद कुष्ट ।
भोगेंगे खुद कुष्ट, रुष्ट बुद्धि हो जाये ।
होते नहिं संतुष्ट, सगी माँ को गरियाए ।
लिंग-भेद का पाप, नहीं फल देता चोखो ।
करिए अब इनकार, पाल मत दानव कोखों ।।
|
श्रेष्ठ ब्लॉग लिंकों के संग्रह ' लिंक - लिक्खाड़ ' में मेरे ब्लॉग को स्थान देने के लिए आदरणीय श्री रविकर फैजाबादी जी का हार्दिक आभार ।
ReplyDeleteबहुत सुन्दर प्रस्तुति!
ReplyDeleteगणेशचतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ!
wow
ReplyDeleteकुछ आंसू घडियाली से
ReplyDeleteडाली दुनिया पर नजर, होती जलकर कोल |
खाली गाली दे रहे, खोल सके ना पोल |
खोल सके ना पोल, दुश्मनी करें प्यार से |
ममता को एहसास, बने नहिं काम रार से |
रहा भरोसा डोल, चाल यह देखी भाली |
बाधा मुलायम रोल, नजर माया ने डाली ||
बहुत खूब भाईसाहब .जीते रहो .आबाद रहो .
ram ram bhai
बृहस्पतिवार, 20 सितम्बर 2012
माँ के गर्भाशय का बेटियों में सफल प्रत्यारोपण