Saturday, 10 November 2012

नारि सशक्तिकरण, रहे चुप जेठ मलाना -



 अष्टावक्र
लाना था सुपनखा को, व्याहना था हे राम ।
होता ना सीता हरण, वन में भी आराम ।
वन में भी आराम, समझता रावण साला ।
सीता का नहिं त्याग, नहीं यह युद्ध बवाला ।
 दशरथ नारी भक्त, रही रावण की नाना ।
नारि सशक्तिकरण, रहे चुप जेठ मलाना ।।


दीवाली पर (हास्य रचना )

Rajesh Kumari  

अलबेला यह हास्य है, मीट मिठाई संग |
साथ घडी आपात में, देख मिताई दंग |
देख मिताई दंग, पेट पर लात पड़ी है |
धरना धरे जुलुस, दशा पूरी बिगड़ी है |
लड़ना भिड़ना बंद, देख कुदरत का खेला |
भेजा बर्फी संग, बना जोड़ा अलबेला ||



किरीट  सवैया ( S I I  X  8 )
झल्कत झालर झंकृत झालर झांझ सुहावन रौ  घर-बाहर ।
  दीप बले बहु बल्ब जले तब आतिशबाजि चलाय भयंकर ।
 दाग रहे खलु भाग रहे विष-कीट पतंग जले घनचक्कर ।
नाच रहे खुश बाल धमाल करे मनु तांडव  हे शिव-शंकर ।।




दीवाली का अर्थ है, अर्थजात का पर्व |
अर्थकृच्छ कैसे करे, दीवाले पे गर्व  ||
अर्थजात = अमीर 
अर्थकृच्छ =गरीब


ऋता शेखर मधु 
Deepvali1126
बीत गया भीगा चौमासा । उर्वर धरती बढती आशा ।
त्योहारों का मौसम आये।  सेठ अशर्फी लाल भुलाए ।

विजया बीती करवा आया । पत्नी भूखी गिफ्ट थमाया ।
जमा जुआड़ी चौसर ताशा । फेंके पाशा बदली भाषा ।।


एकादशी रमा की आई ।  वीणा बाग़-द्वादशी गाई ।
धनतेरस को धातु खरीदें । नई नई जागी उम्मीदें ।

धन्वन्तरि की जय जय बोले ।  तन मन बुद्धि निरोगी होले ।
काली पूजा बंगाली की । लक्ष्मी पूजा दीवाली की ।।


झालर दीपक बल्ब लगाते । फोड़ें बम फुलझड़ी चलाते ।
खाते कुल पकवान खिलाते । एक साथ सब मिलें मनाते ।

लाल अशर्फी फड़ पर बैठी | रहती लेकिन किस्मत ऐंठी ।
 फिर आया जमघंट बीतता | बर्बादी ही जुआ जीतता ।।

लाल अशर्फी होती काली | कौड़ी कौड़ी हुई दिवाली ।
 भ्रात द्वितीया बहना करती | सकल बलाएँ पीड़ा हरती ।

चित्रगुप्त की पूजा देखा । प्रस्तुत हो घाटे का लेखा ।
सूर्य देवता की अब बारी।  छठ पूजा की हो तैयारी ।।



Laxmi ma wallpaper for your computer
देह देहरी देहरा,  दो, दो दिया जलाय ।
कर उजेर मन गर्भ-गृह, कुल अघ-तम दहकाय ।

कुल अघ तम दहकाय , दीप दस  घूर नरदहा ।
गली द्वार पिछवाड़ , खेत खलिहान लहलहा ।

देवि लक्षि आगमन, विराजो सदा हे हरी ।
सुख सामृद्ध सौहार्द, बसे कुल देह देहरी ।।

 देह, देहरी, देहरा = काया, द्वार, देवालय 
घूर = कूड़ा 
लक्षि  = लक्ष्मी

8 comments:

  1. बहुत बढ़िया प्रस्तुति ..

    ReplyDelete
  2. प्रकाश पर्व के लिए हार्दिक शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  3. हाँ !अपने भी मन में जलाना ,एक दीपक ज्ञान का ....प्रात : की चार्जिंग करती रचना .दिवाली मुबारक चर्चा मंच को समस्त ब्लॉग जगत को .


    राम नाम सत्य है- जेठमलानी
    Arunesh c dave
    अष्टावक्र
    लाना था सुपनखा को, व्याहना था हे राम ।
    होता ना सीता हरण, वन में भी आराम ।
    वन में भी आराम, समझता रावण साला ।
    सीता का नहिं त्याग, नहीं यह युद्ध बवाला ।
    दशरथ नारी भक्त, रही रावण की नाना ।
    नारि सशक्तिकरण, रहे चुप जेठ मलाना ।।

    क्या बात है रविकर जी बहुत अच्छी काव्य बंदिश ,बधाई ,अर्थ छटा बिखेरने को
    "
    " दशरथ नारी भक्त, रही रावण की नाना ।"

    ReplyDelete
  4. दिनेश जी ,आप मुझे अपने नंबर ईमेल कीजिये ,मै आपको फोन करके दीपावली की मुबारक बाद देना चाहता हूँ।

    ReplyDelete
  5. बहुत सुन्दर प्रस्तुति।
    त्यौहारों की शृंखला में धनतेरस, दीपावली, गोवर्धनपूजा और भाईदूज का हार्दिक शुभकामनाएँ!

    ReplyDelete
  6. बहुत सुन्दर प्रस्तुति।
    त्यौहारों की शृंखला में धनतेरस, दीपावली, गोवर्धनपूजा और भाईदूज का हार्दिक शुभकामनाएँ!

    ReplyDelete
  7. अलबेला यह हास्य है, मीट मिठाई संग |
    साथ घडी आपात में, देख मिताई दंग |
    देख मिताई दंग, पेट पर लात पड़ी है |
    धरना धरे जुलुस, दशा पूरी बिगड़ी है |
    लड़ना भिड़ना बंद, देख कुदरत का खेला |
    भेजा बर्फी संग, बना जोड़ा अलबेला ||

    रविकर जी कुंडली की धार दिनानुदिन मूल पोस्ट को पुष्ट कर रही है .बधाई .दीप मालिका की अपन्च पर्वों की .

    ReplyDelete