बिटिया अपूर्वा हुईं दो साल की : जीवन के विविध रंग
KK Yadav
अनुपम सुता अपूर्वा, नए अनोखे चित्र ।
मात-पिता की नाज यह, है दीदी की मित्र ।
है दीदी की मित्र, विचित्र गतिविधियाँ देखीं ।
उदीयमान बालिका, वेग ब्लॉगर संरेखी ।
रविकर शुभकामना, स्वास्थ्य बल बुद्धि शिक्षा ।
करो सदा उत्तीर्ण, धरा की विविध परीक्षा ।
|
सुरकण्डा देवी की बर्फ़ व उत्तरकाशी से नरेन्द्रनगर तक बारिश bike trip
बारिस की रिश ना सकी, वेग जाट का थाम ।
देवी दर्शन के बिना, कहाँ उसे विश्राम ।
कहाँ उसे विश्राम, यात्रा पूर्ण अखंडा ।
पार करे व्यवधान, दर्श देवी सुरकंडा ।
रविकर की हे जाट, करो तो तनिक सिफारिस ।
माँ की होवे कृपा, स्नेह की हरदम बारिस ।।
|
बांध न मुझ को बाहू पाश में .....
Suman
पुष्पराज तू दुष्ट है, मद पराग रज बाँट ।
तन मन मादकता भरे, लेते हम जो चाट ।
लेते हम जो चाट, नयन अधखुले हमारे ।
समझ सके ना रात, बंद पंखुड़ी किंवारे ।
छलता रे अभिजात्य, भूलता सत रिवाज तू ।
छोड़े मुझको प्रात, छली है पुष्पराज तू ।।
"मेरा सुझाव अच्छा लगे तो इस कड़वे घूँट का पान करें"
डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री मयंक (उच्चारण)
अपना न्यौता बांटते, पढवाते निज लेख |
स्वयं कहीं जाते नहीं, मारें शेखी शेख | मारें शेखी शेख, कभी दूजे घर जाओ | इक प्यारी टिप्पणी, वहां पर जाय लगाओ | करो तनिक आसान, टिप्पणी करना भाये | कभी कभी रोबोट, हमें भी बहुत सताए || |
स्त्रीत्व : समर्पण का छद्म पूर्ण सम्मान !
धीरेन्द्र अस्थाना
रह जावोगे ढूँढ़ते, श्रेष्ठ समर्पण त्याग |
नारीवादी भर रहीं, रिश्तों में नव आग | रिश्तों में नव आग, राग अब बदल रहा है | एकाकी जिंदगी, समंदर आह सहा है | पावन माँ का रूप, सदा पूजा के काबिल | रहे जहर कुछ घोल, कहे है रविकर जाहिल || |
बचपन और यादें ......... >>> गार्गी की कलम से
संजय कुमार चौरसिया
हे दुर्गे ब्रह्मवादिनी, माँ का भावे रूप ।
होय माघ की शीत या, तपे जेठ की धूप ।
तपे जेठ की धूप, कठिनाई से सदा उबारे ।
याद तुम्हारी बसी, कोठरी घर चौबारे ।
अग्रज दीदी अनुज, बुआ चाचा सब भावें ।
किन्तु श्रेष्ठ माँ गोद, भोगनें भगवन आवें ।।
|
५३.चिड़ियाOnkar
kavitayen
शहरों की यह बेरुखी, दिन प्रतिदिन गंभीर । जीव-जंतु की क्या कहें, दे मानव को पीर । दे मानव को पीर, किन्तु शहरों से गायब । बस्ती रही मशीन, बना यह शहर अजायब । कंक्रीट को पीट, सीट अधिसंख्य बनाई । एक अदद भी नहीं, कहीं से चिड़िया आई ।। |
अदभुत मायाKuldeep Sing
man ka manthan. मन का मंथन।
फुर्सत में भगवान् हैं, धरे हाथ पर हाथ । धरती पर ही हो गए, लाखों स्वामी नाथ । लाखों स्वामी नाथ , भक्त ले लेकर भागे । चढ़े चढ़ावा ढेर, मनोरथ पूरे आगे । करिए कुछ भगवान्, थामिए गन्दी हरकत । करें लोक कल्याण, त्यागिये ऐसी फुर्सत ।। |
ram ram bhai
अधकचरे नव विज्ञानी, परखें पित्तर पाख । दिखा रहे अनवरत वे, हमें तार्किक आँख । हमें तार्किक आँख, शुद्ध श्रद्धा का मसला । समझाओ यह लाख, समझता वह ना पगला । पर पश्चिम सन्देश, अगर धरती पर पसरे । चपटी धरती कहे, यही बन्दे अधकचरे ।। |
जाट देवता की तस्वीर पर लिखी कविता गजब है
ReplyDeleteरविकर जी आपके पास देवी का आशीर्वाद है तभी तो आपकी रचना शैली लाजवाब है।
ReplyDeleteबहुत बहुत आभार रविकर जी,
ReplyDeleteमेरी रचना को जो स्थान दिया !
आभार ...
बहूत खूब!
ReplyDeleteबढ़िया कवित्त रचे हैं आपने,
आभार!