Monday 2 July 2012

मेमोरी ये रोम, सजा लो दिल में फोटो-

haresh Kumar at information2media 
लोटो चरणों में सखे, अर्पित तन मन प्राण ।
प फ ब भ म किया, माता ने कल्याण ।

माता ने कल्याण, वित्त-मंत्रालय पाओ ।
संकट-मोचन काम, गड़े धन को निपटाओ ।

मेमोरी ये रोम, सजा लो दिल में फोटो ।
निकलेगी इक रोज, लाटरी भैया लोटो ।।

Save Notes in Safe Deposit Box New Method to Save Black Money in Switzerland

SM
From Politics To Fashion

आई स्विट्जर लैंड से , नई नवेली आस ।
ब्लैक-मनी के लिए यह, मैया बेहद ख़ास ।

मैया बेहद ख़ास, रास बबलू को आये ।
कर लो पुन: सलाह, माल जैसे मन खाए ।

सेफ डिपोजिट बॉक्स, मिलेगा सबको भाई ।
काले धन से लाल, खबर क्या बढ़िया आई ।।
   भूसा भरा दिमाग में, छोटी मोटी बात ।
शर्म दिखा के छुप गई, आज हमें औकात ।

आज हमें औकात, कटी पॉकेट शरमाये ।
लेकिन पॉकेट-मार, ठहाके बड़े लगाए ।

हुआ  रेप मर गई,  बिचारी  शरमा करके ।
हँसे खड़ा रेपिस्ट,  चौक पर दारु ढरके ।।


5 comments:

  1. इसे भी यहाँ ले आये
    तुमको शरम भी ना आये !!

    ReplyDelete
  2. माता ने कल्याण, वित्त-मंत्रालय पाओ ।
    संकट-मोचन काम, गड़े धन को निपटाओ ।
    बढिया प्रस्तुति .मारो ऐसे ही निचोड़ निचोड़ के ...

    ReplyDelete
  3. बढ़िया प्रस्तुति |

    ReplyDelete
  4. वाह: बहु सुन्दर प्रस्तुति..

    ReplyDelete