Thursday, 26 July 2012

अबला रगड़ी जा रही, मुंह पर पट्टी तान

ये बरसाती बीमारियां

कुमार राधारमण
स्वास्थ्य  


 वर्षा ऋतु में मौज की, हद करिए न पार ।
आँखों की बीमारियाँ, अपनी त्वचा संवार ।
अपनी त्वचा संवार, उंगलियाँ गल  न जाएँ ।
डेंगू-फ्लू बुखार, सफाई खूब कराएं ।
मच्छर लेते जान, पेट गड़बड़ भी होता ।
डायरिया पर ध्यान, स्वास्थ्य जल्दी ही खोता ।।

सामाजिक सरोकारों से जुड़ कर कैसे काम करें?

 masum@payameamn.com

 

[kartoon%255B5%255D%255B8%255D.jpg]
अबला रगड़ी जा रही, मुंह पर पट्टी तान ।
आँखों से आनंद लें, वाह वाह बलवान ।
वाह वाह बलवान , सड़क पर घायल लोटे ।
कटे हुए ज्यों हाथ, खिसकते खोते खोटे ।
 कटा हुआ इक कान, सुने हद ऊंची बातें ।
श्वान रूप इंसान, पाद दो उमर बिताते ।।

food myths & facts

veerubhai
ram ram bhai  

लहसुन खाने से नहीं, मच्छर भागें पार्थ |
माशूका खिसके मगर, रविकर यही यथार्थ ||

अम्ल अमीनो सोडियम, दिल को रखे दुरुस्त |
पोटेशियम तरबूज से, मिले यार इक मुश्त ||

पोषक तत्व बचाइये, भूलो सज्जा स्वाद  |
चिकनाई शक्कर बढे, बिगड़े भला सलाद |

हिंदी तो अंग्रेजों का कुत्ता भी लिख लेता है -रविकर चर्चा मंच 953


अच्छी यादों को सदा, दुहराते हम लोग |
हंसी ख़ुशी उत्साह का, सर्वोत्तम उद्योग ||

तुम पुष्प भाँति मुस्कान लिये

प्रतुल वशिष्ठ
दर्शन-प्राशन

धीर धरा सा धारो |
मन-व्यग्र सँभालो यारो |
इक रेखा ऐसी पारो-
जिससे हृदय न हारो ||

 निद्रा गहन उबारो |
सपने सरल सँवारो |
मद का बोझ उतारो |
तो नैना मिलते चारो ||

मोदीजी !!... संभलकर !!



हाय हाय हिंदुत्व हठ, हाथ होय जो सिद्ध |
फांसी पर देना चढ़ा, खुश हों सुनकर गिद्ध |
खुश हों सुनकर गिद्ध, मांस मोदी का मीठा |
प्रेक्टिस में जल्लाद, बाँध कर खींचे गीठा |
प्रतिभा करती क्षमा, प्रणव के स्वर भर्राने |
मोदी का अज्ञान, राष्ट्रपति गए पुराने ||

5 comments:

  1. हाँ कुछ कुत्ते भी लिख लेते हैं !

    ReplyDelete
    Replies
    1. क्या महफूज को छोड़ना नहीं है-

      Delete
  2. लहसुन खाने से नहीं, मच्छर भागें पार्थ |
    माशूका खिसके मगर, रविकर यही यथार्थ ||

    अम्ल अमीनो सोडियम, दिल को रखे दुरुस्त |
    पोटेशियम तरबूज से, मिले यार इक मुश्त ||

    पोषक तत्व बचाइये, भूलो सज्जा स्वाद |
    चिकनाई शक्कर बढे, बिगड़े भला सलाद |
    बहुत सुन्दर भावानुवाद है भाई साहब ,रविकर करते रहतें है सब का ही कल्याण .

    ReplyDelete
  3. बेहतरीन कमेंट्स देने के लिए,,,,बधाई

    RECENT POST,,,इन्तजार,,,

    ReplyDelete
  4. बहुत रोचक टिप्पणियां...

    ReplyDelete