Sunday 8 July 2012

जाने सारा देश, रेप नहीं वो कर सकता


बलात्कार करो !...मैं हूँ न !.. मैं बचा लूंगी (क्योंकि मैं कांग्रेस हूँ )

ZEAL at ZEAL 

राहुल की हुलकी गजब, चला रेप का केस |
देते सही दलील वह, जाने सारा देश |

जाने सारा देश, रेप नहीं वो कर सकता |
रविकर सारा झूठ , तेवरिया जो भी बकता  |

भारत लड्डू बाँट, ख़ुशी से रहा नाचता |
 इक शाखा नि:शेष, पहाड़ा विकट बांचता ||

10 comments:

  1. बहुत बढ़िया!
    मगर हम तो कांग्रेसी हैं!

    ReplyDelete
  2. मैं काँग्रेसी तो नहीं हूँ पर पता नहीं कुछ कहना चाहिये या नहीं पर रोज रोज जो छोटे छोटे बलात्कार आदमी देख रहा है अपने ही आसपास उसपर कुछ नहीं कहता है बम्बई में बैठ कर कश्मीर के बलात्कार की बात तो करता है पर अपने घर के बगल में आँख भी बंद और मुँह भी बंद। सबसे अच्छा ये लगता है कुछ भी करले कोई कहीं भी करले छूट है और फिर काँग्रेस और नेहरू परिवार तो है सारे दोष उनके सर पर मढंने के लिये।
    मैं तो अपने आसपास जितने भ्रष्टाचारी देखता हूँ उनमें एक भी काँग्रेसी नही है ।

    ReplyDelete
  3. रविकर जी के दोहे अच्छे लगे

    ReplyDelete
  4. मात्र टिप्पणी है-
    और उस लेख का निचोड़ भी |
    सादर ||

    ReplyDelete
  5. मात्र टिप्पणी है-
    और उस लेख का निचोड़ भी |
    सादर ||

    ReplyDelete
  6. पोस्ट और उसके लिंक का कविता के साथ तड़का लाजवाब प्रयोग है यह।

    ReplyDelete
  7. बहुत खूब रविकर जी ,बालक मंद बुद्धि है हो सकता है निर्दोष हो ....सारी ऊंगलियों का प्रयोग जानता भी है या नही .ऊँगलियाँ तो बीस से ज्यादा होतीं हैं .कोंग्रेसी क्या बोलेंगे सब साले नत शिश्न है इस बालक के आगे ,मय उस राष्ट्रीय रोबोट के जिसका अंग्रेजी के प्रमुख दैनिक में चित्र प्रियंका के बच्चों को प्रणाम करते हुए छपा था .
    कृपया यहाँ भी पधारें -

    शुक्रवार, 6 जुलाई 2012
    वो जगहें जहां पैथोजंस (रोग पैदा करने वाले ज़रासिमों ,जीवाणु ,विषाणु ,का डेरा है )

    ReplyDelete
  8. रविकर जी नमस्कार ....
    बढ़िया लिंक के साथ -साथ दोहे रूपी टिप्पणी में सारे लिंक का नीचोड़ ही आ गया है !वाह

    ReplyDelete
  9. बहुत अच्छी प्रस्तुती.रविकर ,शुभकामनायें.



    मोहब्बत नामा
    मास्टर्स टेक टिप्स

    ReplyDelete