Saturday 19 January 2013

अमर सिंह राठौर का, मिले शर्तिया शीश-




हमें वक्तव्य नहीं चार सिर चाहिए .

Virendra Kumar Sharma 
 अमर सिंह राठौर का, मिले शर्तिया शीश |
सुनो भतीजे रामसिंह, चाची को है रीस |

चाची को है रीस, बिना सिर की यह काया |
जाने पापी कौन, आज हमको बहकाया |

जो भी जिम्मेदार, काट उसका सिर लाओ |
नहीं मिले *मकु ठौर, नहीं राठौर कहाओ ||

*कदाचित


नरेन्द्र मोदी के लिए एक कविता अलबेला खत्री के दिल से ...............

AlbelaKhatri.com 

बेलाग बोध बेलौस बल, ब्यौरा शपथ सटीक |
मोठस मोटा-भाय का, मंसूबा मन नीक ||


घोंघा

देवेन्द्र पाण्डेय 

सीमांकन क्यूँ ना किया, समय बिताता प्रौढ़ |
यत्र-तत्र घुसपैठ कर, कवच-सुरक्षा ओढ़ |
कवच-सुरक्षा ओढ़, चढ़ा है रंग बसंती |
वय हो जाती गौण, रचूँ मैं एक तुरंती |
यह है सुख का मूल, चला चल धीमा धीमा |
घोंघा बने उसूल, चैन की फिर क्या सीमा  ??

चढ़ा गुलाबी रंग, देख जयपुर *सरमाया-

गज-गति लख *गज्जूह की, हाथी भरे सफ़ेद ।
 बजट परे चिंतन करें, बना गजट में छेद ।
बना गजट में छेद, एक ही फोटो छाया ।
चढ़ा गुलाबी रंग, देख जयपुर *सरमाया । 
रविकर तो शरमाय, पहिर साड़ी यह नौ गज ।
कोने रहे लुकाय, सदी के सारे दिग्गज ।। 


Bamulahija dot Com 



 हुल्लड़ होता है हटकु, *हालाहली हलोर ।
हुई सुमाता खुश बहुत, कब से रही अगोर ।

कब से रही अगोर, हुआ बबलू अब लायक ।
हर्षित दिग्गी-द्रोण, सौंप के सारे ^शायक ।
नीति नियम कुल सीख, करेगा अब ना फाउल ।
सब विधि लायक दीख, आह! दुनिया को राहुल ।।
*दारू ^तीर
 

दोहा +
मूर्धन्य-दुर्लभ सुलभ, सजती विषद लकीर ।
कर्ण-प्रिये अनुनासिका, वर्णित वर्ण-*शरीर ।
आकर्षित नित करे कसावट ।
जन गण मन अनुभूति तरावट ।।

धागा प्रेम का


Rajendra Kumar 

डाले क्यूँ जीवंत चित्र, विचलित हो मन मोर |
कौन रुलाया है इसे, कहाँ गया चित-चोर |
कहाँ गया चित-चोर, आज हो उसकी पेशी |
होने को है भोर, देर कर देता वेशी |
रविकर कारण ढूँढ़, तनिक चुप हो जा बाले |
मत कर आँखें लाल, नजर इक प्यारी डाले ||
 SADA
हलधर मोहन से बड़े, लेकिन हैं चुपचाप |
अर्जुन का चुप *चाप है, दु:शासन संताप |


दु:शासन संताप, कर्ण पर जूँ नहिं रेंगे |
रेगा होते कर्म, दिखाए सत्ता ठेंगे |


सदा सदा गंभीर, विषय ले आये रविकर |
हल *हलका हलकान, मस्त हाकिम है हल धर ||


माँ का क़र्ज़ कैसे उतार सकता है कोई ? Qarz

  • DR. ANWER JAMAL
  •  






    माता ऐसे पूत को, कर देना तू माफ़ |
    तेरा पोत करेगा, जल्दी ही इन्साफ |


    जल्दी ही इन्साफ, करो स्पांसर पोता |
    कर हिसाब कुल साफ़, पूत को छोडो रोता |


    रक्त दूध सुख नींद, सुरक्षा शिक्षा पाता |
    संस्कार को भूल, सताता फिर ना माता ||

    भाषा इन गूंगो की -सतीश सक्सेना


    सतीश सक्सेना 


    कथा मार्मिक मातु की, करे मार्मिक प्रश्न |
    लेकिन हमको क्या पड़ी, जगत मनाये जश्न |
    जगत मनाये जश्न, सोच उनकी आकाशी |
    करते बंटाधार, चाल है सत्यानाशी |
    मारक होती माय, किन्तु बस में नहिं उसके |
    थी भोजन में व्यस्त, कुचल के पशुता खिसके |


    5 comments:

    1. बहुत ही अच्‍छे लिंक्‍स ...
      आभार आपका चयन एवं प्रस्‍तुति के लिये

      सादर

      ReplyDelete
    2. बहुत बढ़िया लिंक्स लेकर सुन्दर प्रस्तुति ....

      ReplyDelete
    3. बहुत खुबसूरत लिक संयोजन,सटीक टिप्पणियों के बधाई,,,

      recent post : बस्तर-बाला,,,

      ReplyDelete
    4. बेहतरीन लींको के सुन्दर एव सार्थक प्रस्तुती। पोस्ट चयन के लिए आभार।

      ReplyDelete