लाठी हत्या कर चुकी, चुकी छुरे की धार |
कट्टा-पिस्टल गन धरो, बम भी हैं बेकार | बम भी हैं बेकार, नया एक अस्त्र जोड़िये | सरेआम कर क़त्ल, देह निर्वस्त्र छोड़िए | नाबालिग ले ढूँढ़, होय बढ़िया कद-काठी | मरवा दे कुल साँप, नहीं टूटेगी लाठी || |
साहित्यकार के विचारों पर कानूनी कारवाई कितनी उचित !!
पूरण खण्डेलवाल
हाई-टी का स्वाद ले, कर ले बन्दे ऐश |
कर ले बन्दे ऐश, नया सुनना क्या गुनना |
स्वेटर फिर फिर खोल, डिजाइन बढ़िया बुनना |
चुकता जाए धैर्य, समय की मारामारी |
नव-सिद्धांत नकार, वसूलो माल-गुजारी ||
"छाया चारों ओर उजाला" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक')
डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री मयंक (उच्चारण)
उच्चारण -
जाला यह षड्यंत्र का, अंधियारे का जाल |
जला जमाना जलजला, दुष्ट ठोकते ताल | दुष्ट ठोकते ताल, ज़माना है मुट्ठी में | सदा जमाना रंग, पिया माँ की घुट्टी में | चेतो सज्जन वृन्द, करो मिल वार कराला | काटे रविकर तमस, धरा पर होय उजाला || |
"दो मुक्तक" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक')
मुक्त हस्त से गढ़ रहे, मुक्तक गुरुवर आज |नेह रोशनी का मिलन, पढ़ता चले समाज ||
अंबानी जी, एक तरफ आपका पैसा है दूसरी तरफ देश हैinformation2mediaबानी बक्कुर फूटते, धन असबाब अथाह |सदा असंभव ग्रोथ है, जदपि कुबेर सलाह | जदपि कुबेर सलाह, दुकाने कांगरेस सी | भाजप सहित तमाम, भ्रष्ट पार्टियां देश की | जिंदल-बाद्रा किंग, कई हस्ती अनजानी | लूट रहे हैं देश, बड़े छोटे अम्बानी || |
जनतंत्र रूपी चिलमन और (अ)धर्मनिर्पेक्षता !
अंधड़ !
शा'रुख का रुख साफ़ है, आय पी एल में पस्त ।पाक खिलाड़ी ले नहीं, मौका-मस्त-परस्त ।
मौका-मस्त-परस्त, बने प्रेसर गौरी पर ।
कमल हसन अभ्यस्त, बना बेचारा तीतर ।
हैं बयान के वीर, बने पुस्तक के आमुख ।
नंदी बंदी पीर, कमल शिंदे से शा'रुख ।।
Virendra Kumar Sharma
दिवालिया दिग्विजय दुर, दुर्भाषी दुर्मर्ष |
दो दिन में ही दे मिटा, सत्ता का संघर्ष | सत्ता का संघर्ष, बड़ा बडबोलापन है | गिरेअर्श से फर्श, शक्तिशाली जन-गन है |
खतरनाक दुर्वचन, बका जो अभी हालिया |
जो चुनाव आसन्न, हो कांग्रेस दिवालिया || |
कमल हासन की फिल्म का क्या होगा?
IRFAN
देश छोड़कर भागता ,यह अदना इन्सान |
सीन हटाने के लिए , कैसे जाता मान |
कैसे जाता मान, सोच में यह परिवर्तन |
डाला जोर दबाव, करे या फिर से मंथन |
रविकर यह कापुरुष, करे समझौता भारी |
बदले अपनी सोच, ख़तम इसकी हुशियारी |
Dr.Divya Srivastava
चूहे चाचा चतुर हैं, भ्रमित भतीजा भक्त । कुतर कुतर के तंत्र को, कर जनतंत्र विभक्त । कर जनतंत्र विभक्त, रोटियां रहे सेकते । सान सान के रक्त, शान से उधर फेंकते । किन्तु निडर यह शेर, नहीं जनता को दूहे । सुदृढ़ करे जहाज, भागते देखो चूहे । |
डर लगता सौन्दर्य से, वाह वाह रे मर्द |
हुआ नपुंसक आदमी, गर्मी में भी सर्द |
गर्मी में भी सर्द , दर्द करती है देंही |
करे बयानी फर्द, बना फिर रहा सनेही |
रविकर यह सौन्दर्य, बनाता दुनिया सुन्दर |
पूजो तुम पूर्वज, बनो लेकिन मत बन्दर ||
अंधी देवी न्याय की, चालें डंडी-मार | पलड़े में सौ छेद हैं, डोरी से व्यभिचार | डोरी से व्यभिचार, तराजू बबली-बंटी | देता जुल्म नकार, बजे खतरे की घंटी | अमरीका इंग्लैण्ड, जुर्म का करें आकलन | कड़ी सजा दें देश, जेल हो उसे आमरण || |
पञ्च करे सरपंच घर, `पार्टी बड़ी विशाल ।
पैदा होता आज ही, रखनी के घर लाल ।
रखनी के घर लाल, खाल जिसका वो खींचे ।
आज जन्मती पूत, वृक्ष बंशी वह सींचे ।
वह जुल्मी सरपंच, आज सर पर ले घूमे।
नालायक इस बार, चरण रखनी के चूमें ।।
रहम करो रहमान पर, रब का बन्दा नेक । बादशाह की रोटियां, रहा आग पर सेंक । रहा आग पर सेंक, बिचारा बड़ा अभागा । गौरी छिब्बर खान, किरण जस गोली दागा । सौ करोड़ का प्यार, कलंकित आज करे है । हाफिज तो मक्कार, हिफाजत के नखरे हैं ।। |
अच्छे लिंक ,मेरे लेख को शामिल करने के लिए आभार !!
ReplyDelete.सुन्दर प्रस्तुति मानवाधिकार व् कानून :क्या अपराधियों के लिए ही बने हैं ? आप भी जाने इच्छा मृत्यु व् आत्महत्या :नियति व् मजबूरी
ReplyDeleteगुप्ता जी --आप और आप के लिखने के अंदाज ...कोई सानी नहीं |
ReplyDeleteबहुत बहुत बधाई | सभी मजेदार
वाह! क्या बात है
ReplyDeleteअच्छे लिंक
ReplyDelete